रामगढ़, 20 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने सोमवार को जिले के पांच पदाधिकारियों का तबादला किया है। जारी सूची के अनुसार पुलिस केंद्र में मौजूद इंस्पेक्टर अजय कुमार साहू को कोर्ट प्रभारी बनाया गया है।
इसीप्रकार पुलिस केंद्र में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर संजय कुमार रजक को अभियोजन कोषांग प्रभारी, रामगढ़ थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को गोला थाना, पुलिस केंद्र में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर भूतनाथ सिंह मुंडा को रामगढ़ थाना, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थापित एएसआई सुखलाल राम को सीपीएमएस शाखा प्रभारी और रामगढ़ थाने में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में पदस्थापित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश