रणथंभौर में टाइगर के हमले से रेंजर की मौत, ट्रैकिंग के दौरान हुई घटना

सवाईमाधोपुर, 11 मई (हि.स.)। रणथंभौर टाइगर रिजर्व के जोन नंबर तीन में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में रेंजर देवेंद्र चौधरी की बाघ के हमले में मौत हो गई। वे ट्रैकिंग के दौरान यज्ञशाला के पास पहुंचे थे, तभी अचानक एक बाघ ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाघ ने रेंजर की गर्दन पर गहरे घाव किए और हमला करने के बाद लगभग 20 मिनट तक शव के पास बैठा रहा। मौके पर मौजूद वनकर्मियों ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

देवेंद्र चौधरी हाल ही में रेंजर पद पर पदोन्नत हुए थे और वर्तमान में जोगी महल का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। घटना के वक्त वे गुढ़ा नाके से जोगी महल की ओर जा रहे थे। छोटी छतरी के पास यह हमला हुआ।

वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बाघ को हटाया और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल वन विभाग की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। घटना के बाद रणथंभौर टाइगर रिजर्व क्षेत्र में शोक की लहर है और वन विभाग में सन्नाटा व्याप्त है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर