कांच के ग्लास में पटाखा फाेड़ने से उछले टुकड़े, बच्चे की मौत
- Admin Admin
- Nov 01, 2024

जयपुर, 1 नवंबर (हि.स.)। जैसलमेर के किशनघाट गांव में कांच के ग्लास में पटाखा फोड़ते समय हुए हादसे में बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद बवाल हो गया। किशनघाट क्षेत्र में कुछ लोग पटाखे छोड़ रहे थे। इस दौरान कांच के एक ग्लास में बम फोड़ते समय कांच के टुकड़े उछले। जिससे यहां खड़े पोकरराम (9) पुत्र भगवानाराम ओड के कांच के टुकड़े लगने के कारण काफी खून बह गया। इस दौरान पटाखे जलाने वाले मौके से भाग गए। राहगीरों ने देखा तो बच्चे को जवाहिर अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान अस्पताल में परिजनों व लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की और शव उठाने से इनकार कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अलवर में बच्चे के जेब में फटा सूतली बम
दिवाली की रात पटाखे जलाते समय एक बच्चे की जेब में सूतली का बम फट गया। इससे बच्चे के पैर और गुप्तांग बुरी तरह जल गए। घटना अलवर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र की है। दिवाली की रात पटाखे जलाते समय उसकी दोनों जेबों में पटाखे थे और वह हाथ में दीया लेकर उन्हें जला रहा था। इस दौरान अचानक दीया उसके हाथ से गिर गया। इसकी चिंगारी से जेब में रखा सुतली बम फट गया। इससे बच्चे के पैर और गुप्तांग बुरी तरह झुलस गए। घायल बच्चे को उसके परिजन फौरन अस्पताल ले गए। वहां उसका उपचार चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित