रंगोत्सव-अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में लोक नृत्यों की झांकी हुई प्रस्तुत

नैनीताल, 23 सितंबर (हि.स.)। सरोवर नगरी नैनीताल में कूर्मांचल बैंक के सहयोग से लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा डीएसबी परिसर में ‘रंगोत्सव-अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नैनीताल और आसपास के निर्मला एकेडमी गेठिया, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल और महर्षि विद्या मंदिर ताकुला सहित 32 विद्यालयों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन नैनीताल की विधायिका सरिता आर्या ने दीप प्रज्वलित कर किया और इस कार्यक्रम को भारतीय संस्कृति के संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए क्लब के रचनात्मक प्रयासों की प्रशंसा की।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध रंगकर्मी प्रभात साह गंगोला, मिथिलेश पांडे और मदन मेहरा शामिल रहे। मंच पर किये गये बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये महाराष्ट्र का गणेश उत्सव, असम का बिहू, राजस्थान का घूमर, गुजरात का गरबा, कुमाऊं की जागर, गढ़वाल का पांडव नृत्य और बंगाल की दुर्गा पूजा पर आधारित नृत्य एवं अमेरिकन किड्स विद्यालय के बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कव्वाली विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसके लिए उन्हें विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सब जूनियर वर्ग में निर्मला एकेडमी गेठिया ने प्रथम, रामा मोंटेसरी पब्लिक स्कूल ने द्वितीय और मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर ने तृतीय, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल और सेंट जॉन्स स्कूल को सांत्वना पुरस्कार, जूनियर वर्ग में महर्षि विद्या मंदिर ताकुला ने प्रथम, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने द्वितीय और राष्ट्रीय शहीद स्मारक विद्यापीठ निशांत ने तृतीय, पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार और रामा मोंटेसरी को सांत्वना पुरस्कार, वरिष्ठ वर्ग में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने प्रथम, मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर ने द्वितीय और राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ ने तृतीय और ऑल सेंट, सरस्वती विहार, लॉन्ग व्यू, एसडेल और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। संचालन मीनाक्षी कीर्ति और दीपा पांडे ने किया।

आयोजन में क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोंडियाल, सचिव दीपा पांडे, संयोजक रमा भट्ट, विशिष्ट अतिथि के रूप में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल, डीएसबी परिसर की निदेशक नीता बोरा और अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर