रानीगंज राजद कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायक का अभिनंदन

अररिया 15 नवम्बर(हि.स.)। जिला के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार अविनाश मंगलम के ऐतिहासिक जीत पर राजद कार्यालय में शनिवार को राजद की ओर से एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।

राजद जिलाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद ने नव निर्वाचित विधायक अविनाश मंगलम को फूल का माला पहना एवं मिठाई खिलाकर उन्हें जीत की बधाई दी।राजद जिलाध्यक्ष ने रानीगंज के जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त किया कि नव निर्वाचित राजद विधायक अविनाश मंगलम आमजनों के भरोसे पर खड़े उतरेंगे।

नव निर्वाचित विधायक अविनाश मंगलम ने रानीगंज की जनता की ओर से मिले भरोसा पर खड़ा उतरने का भरोसा दिलाया और सच्चे सेवक के रूप में क्षेत्र के विकास में सकारात्मक सहयोग और भागीदार बनने की बात कही।

राजद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह यादव ,जिला प्रधान महासचिव रामनारायण विश्वास,प्रखंड प्रधान महासचिव सरोज कुमार मेहता सहित काफी संख्या में राजद समर्थक मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर