मुरादाबाद: यूपी पुलिस के सिपाही पर दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
-पीड़िता बोली जब वह नाबालिग थी तब आरोपित ने दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो व वीडियो बनाई
मुरादाबाद, 02 फरवरी (हि.स.)। जिले में थाना मूंढापांडे क्षेत्र की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में सीतापुर जनपद में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही के खिलाफ रविवार को दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का कहना है कि जब वह नाबालिग थी तब आरोपित सिपाही मोनू आर्य ने उसके साथ कई बार जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इस दाैरान उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली। इसके बाद से वह लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है।
पीड़ित युवती ने तहरीर में बताया कि भगतपुर के मिलक मेवाती गांव निवासी मोनू आर्य यूपी पुलिस में सिपाही है। वर्तमान में उसकी तैनाती सीतापुर में है। छह साल पहले सिपाही का उसके घर पर आना-जाना था। उस वक्त पीड़िता नाबालिग थी। सात जुलाई 2019 की दोपहर करीब ढाई बजे आरोपित ने घर में घुसकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल से फोटो और वीडियो बना लिया।
पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने बालिग होने पर शादी करने का झांसा देकर शांत करा दिया। पीड़िता जब बालिग हो गई और शादी की बात कही तो आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा और फिर दुष्कर्म किया। दो माह पहले भी आरोपित मोनू सीतापुर से उसके घर आया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने शादी करने से भी इन्कार कर दिया।
मामले में पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ रविवार काे केस दर्ज कर लिया गया है। सीओ हाइवे के द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है, विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल