सोनीपत : ट्रक ड्राइवर ने फांसी लगा आत्महत्या की, मालिक पर लगाए आरोप
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
सोनीपत, 2 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत
के गोहाना में एक ट्रक चालक ने अपने ही वाहन पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक
की पहचान करनाल निवासी जगीर सिंह (52) के रूप में हुई है, जो पिछले 10 साल से ट्रक
चला रहे थे। मौके से बरामद सुसाइड नोट में उन्होंने ट्रक मालिक लक्की सिंह को अपनी
मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
जगीर
सिंह पंजाब से माल लोड कर गोहाना पहुंचे थे। दो दिन पहले ट्रक का एक्सीडेंट हुआ था,
जिसके चलते वाहन वहीं खड़ा था। रविवार सुबह बाजार के दुकानदारों ने उन्हें ट्रक पर
फांसी के फंदे से लटका देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे
में लेकर जांच शुरू कर दी।
ये लिखा सुसाइड नोट में
पुलिस
को मिले सुसाइड नोट में जगीर सिंह ने लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार लक्की है। मैंने
कहा था कि करनाल जाना चाहता हूं, लेकिन मालिक ने जबरन यहीं रुकने को कहा। मुझे जानबूझकर
मारा गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि जगीर सिंह पिछले कुछ दिनों से घर आने की
जिद कर रहे थे, लेकिन ट्रक मालिक ने उन्हें छुट्टी नहीं दी। एक्सीडेंट के बाद भी उन्हें
ट्रक के पास ही रुकने को मजबूर किया गया।
सिटी
थाना गोहाना के एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि ट्रक मालिक के खिलाफ प्रताड़ना का मामला
दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों ने संदेह जताया है कि इसमें ट्रक मालिक या
दुर्घटना से जुड़े अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही
है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना