अघोषित विद्युत कटौती की समस्या को लेकर मुख्य अभियंता से मिला राष्ट्रभक्त संगठन

कहा- जल्द ही समस्या का नहीं हुआ समाधान तो होगा आंदोलन

झांसी, 19 जून (हि.स.)। जनपद और आस पास के इलाकों में हो रही अघोषित विद्युत कटौती की समस्या को लेकर राष्ट्रभक्त संगठन ने गुरुवार को मुख्य अभियंता से वार्ता कर चेतावनी दी कि विद्युत आपूर्ति की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण नहीं हुआ तो राष्ट्रभक्त संगठन एक बड़ा आंदोलन करेगा।

गुरुवार को राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बिजली विभाग के मुख्य अभियंता खुसरो परवेज खान से मिला और झांसी-ललितपुर सहित क्षेत्र की बिजली की समस्या के विषय में चर्चा की। प्रमुख रूप से बताया कि बिजली घरों के फोन नहीं उठते हैं। जिसकी वजह से सबसे ज्यादा समस्या उत्पन्न हो रही है। सही तरीके से जवाब नहीं दिया जाता है। बिजली के कनेक्शन किसी बिजली केंद्र से हैं और मेंटेनेंस किसी अन्य केंद्र से दोनों ही फोन लगाने पर एक दूसरे के ऊपर फुटबॉल की तरह उपभोक्ता को घुमाते हैं। मुख्य अभियंता ने तुरंत ही सभी जे ई और स्टाफ को निर्देशित किया कि जनता का फोन हर हाल में उठाना चाहिए और जनता को सही जानकारी देनी चाहिए। इसके अतिरिक्त बिजली की अघोषित कटौती और हर 10 मिनट में बिजली आने के बाद आधा घंटे 1 घंटे के लिए बंद होना सहित बिजली की सभी समस्याओं पर चर्चा की गई। यह भी बात की गई कि कागजों में ऊपर शासन को लगातार बिजली आपूर्ति होना बताया जा रहा है। जबकि जिले में ज्यादातर स्थानों पर कुल मिलाकर अधिकतम 17,18 घंटे ही बिजली आपूर्ति हो रही है। मुख्य अभियंता ने कहा की कल ही ज्वाइन किया है। शीघ्र इन समस्याओं का निस्तारण करवा दिया जाएगा। कुछ सहयोग जनता को भी करना पड़ेगा समय पर बिल भरना और चोरी से लाइट जलाने वालों का नाम बिजली कर्मियों तक पहुंचाना आदि। इस अवसर पर सर्वेश पटेल, अर्पित शर्मा, अभिषेक सिंह, सोनू अहिरवार सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर