राशन कार्ड की ई-केवाईसी की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ी

शिमला, 29 अक्टूबर (हि.स.)। राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी की तारीख 31 दिसम्बर, 2024 तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तारीख 30 सितम्बर, 2024 तक थी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशक राम कुमार गौतम ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा राशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उपभोक्ताओं को राशन कार्डों में उनकी आधार संख्या पंजीकृत की जा रही है। ई-केवाईसी के माध्यम से राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि तथा लिंग, आधार में दर्ज डाटा के अनुसार सुनिश्चित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में गत दिनों में आधार से संबंधित तकनीकी एवं अन्य समस्याओं के दृष्टिगत विभाग द्वारा आधार संख्या पंजीकरण व ई-केवाईसी करवाने की तिथि को 30 सितम्बर, 2024 तक बढ़ाया गया था, लेकिन अभी भी कुछ उपभोक्ताओं द्वारा किसी कारणवश उनके राशन कार्डों में उनकी आधार संख्या को पंजीकृत नहीं किया जा सका है।

उन्होंने आग्रह किया कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है वह अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान/लोक मित्र केंद्र पर जा कर या ई-केवाईसी पीडीएस एचपी (एंडरॉयड मोबाइल एप्लिकेशन) के द्वारा ई-केवाईसी की प्रक्रिया 31 दिसम्बर, 2024 से पहले करवाएं। यदि कोई अपना आधार नम्बर 31 दिसम्बर, 2024 तक राशन कार्ड से नहीं जोड़ता है तो उनके राशन कार्ड को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा और आधार उपलब्ध करवाने के बाद ही राशन कार्ड को फिर से शुरू किया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर