हरचंदपुर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

औरैया, 15 दिसंबर (हि. स.)। क्षेत्र के गांव हरचंदपुर में स्थित प्राचीन मां गामा देवी मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।कलश यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी मंदिरों पर परीक्षित रामसेवक दास( राधा कृष्ण मंदिर पुजारी) जी द्वारा पूजा-अर्चना की गई। उसके बाद कथा का शुभारंभ हुआ।

इस दौरान औरैया से आए आचार्य सतीश कुमार अवस्थी ने कथा सुनाते हुए भक्तों को भाव विभोर कर दिया। कलश यात्रा प्राचीन मां गामा देवी मन्दिर हरचंदपुर से कथा स्थल से लेकर पंचमुखी महादेव मन्दिर, गामादेवी, हरचंददेव बाबा,राधा कृष्ण, नव देवी, प्राचीन शिव मंदिर हरचंदपूर से होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक पंडित सतीश कुमार अवस्थी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है।

उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। इस अवसर पर समस्त लोग शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

   

सम्बंधित खबर