रजिस्ट्रार-11 ने सीयूजे में रोमांचक अनंत खेल-2025 क्रिकेट मैच में जीत हासिल की
- Neha Gupta
- Jan 29, 2025


जम्मू, 29 जनवरी । केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में अनंत खेल-2025 खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित रोमांचक क्रिकेट मैच में रजिस्ट्रार-11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फैकल्टी यंगस्टार-11 पर शानदार जीत हासिल की। मैच में छात्रों, फैकल्टी सदस्यों और कर्मचारियों ने शानदार प्रदर्शन किया और दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया।
कैप्टन भवानी सिंह की अगुआई में यंगस्टार-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर के मैच में 7 विकेट पर 118 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। हालांकि, प्रो. यशवंत सिंह और उप-कप्तान डॉ. राजन बडयाल की कप्तानी में रजिस्ट्रार-11 ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज दिनेश और रंजन ने मजबूत शुरुआत दी जिसमें दिनेश ने नाबाद 50 रन बनाकर मैच पर कब्जा कर लिया और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।
आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए रजिस्ट्रार-11 ने मात्र 11 ओवर में 3 विकेट खोकर 119 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। कुलपति प्रो. संजीव जैन ने विजेता टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और दोनों टीमों की खेल भावना की सराहना की।