पीयू में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ी

जौनपुर,18 अगस्त (हि.स.)। पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 22 अगस्त तक समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे।

सोमवार को जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 अगस्त थी। छात्र हित में यह तिथि बढ़ाई गई है। जौनपुर और गाजीपुर जनपद के सभी 586 संबद्ध महाविद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं। उन्हें विभिन्न कक्षाओं में दाखिले के लिए आने वाले छात्रों का पंजीकरण 22 अगस्त तक पूरा करना होगा। इस तिथि के बाद पंजीकरण का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। नए सत्र में दाखिला लेने वाले सभी छात्रों को समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण की तिथि बढ़ने से महाविद्यालयों को राहत मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर