- असम का पहला दल 21 जनवरी को उत्तराखंड के लिए होगा रवाना
- खिलाड़ियों की उपलब्धियां राष्ट्र को करती है प्रेरित: सर्बानंद सोनोवाल
गुवाहाटी, 19 जनवरी (हि.स.)। आगामी राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले असम दल की जर्सी का रविवार को गुवाहाटी के सरूसजाई खेल परिसर में आधिकारिक रूप से विमोचन और वितरण किया गया। असम ओलंपिक संघ और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए असम टीम को औपचारिक रूप से शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और असम ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि नई पीढ़ी की सफलताएं राष्ट्र को गौरवान्वित करती हैं। इसी तरह खिलाड़ियों की उपलब्धियां समाज को प्रेरित करती हैं। असम के खिलाड़ियों ने अपनी सफलता से देश और राज्य को गर्वान्वित किया है और आगामी राष्ट्रीय खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने असम टीम को राष्ट्रीय खेलों में हवाई यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा को धन्यवाद् दिया।
संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और असम सरकार के कैबिनेट मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा कि पदक विजेता खिलाड़ियों की तरह गैर-पदक विजेताओं को भी समान प्रोत्साहन और समर्थन दिया जाएगा, ताकि कोई खिलाड़ी मानसिक रूप से हतोत्साहित न हो।
दूसरे उपाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री जयंत मल्लबरुवा ने कहा कि असम सरकार खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल में करियर बनाने के लिए नई पीढ़ी को हर अवसर प्रदान करेगी।
असम ओलंपिक संघ के सचिव लक्ष्य कोंवर ने जानकारी दी कि उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में असम 22 खेल विधाओं में लगभग 300 खिलाड़ियों और अधिकारियों का दल भेजेगा। इस दल में 237 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें ओलंपियन, कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स के पदक विजेता तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के लगभग 20 खिलाड़ी शामिल हैं। कोंवर ने विश्वास जताया कि असम इस बार 50 से अधिक पदक जीत सकता है।
कार्यक्रम में खेल मंत्री नंदिता गार्लोसा, खेल निदेशक प्रदीप तिमुंग, असम दल के चीफ द मिशन अभिजीत भट्टाचार्य, कोषाध्यक्ष अशोक भराली और गायक भूगु कश्यप मौजूद थे। खिलाड़ियों की ओर से कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता नयनमणि सैकिया ने किट प्राप्त किया।
असम का ट्रायथलन दल 21 जनवरी को पहला दल बनकर उत्तराखंड के लिए रवाना होगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन 28 जनवरी को होगा, लेकिन ट्रायथलन खेल 25 जनवरी से शुरू होगा।
कार्यक्रम में असम ओलंपिक संघ ने राष्ट्रीय खेलों के लिए डिप्टी चीफ द मिशन के रूप में संघ के संयुक्त सचिव निरंजन सैकिया और हीरेंद्र गोगोई के नाम की घोषणा की।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश