हरिवंश राय बच्‍चन की जयंती मनाई, पुरस्कृत हुए विजेता

- अहमदाबाद रेल मंडल में राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति ने आयाेजित किया कार्यक्रम

अहमदाबाद, 27 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा की अध्‍यक्षता में बुधवार को मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्‍यक्ष सुधीर कुमार शर्मा ने अहमदाबाद मंडल की ई-पत्रिका राजभाषा आश्रम सौरभ के 49वें अंक का विमोचन किया। इस दौरान राजभाषा विभाग की ओर से साहित्‍यकार ‘हरिवंश राय बच्‍चन जी’ का जयंती समारोह मनाया गया और इससे संबंधित प्रश्‍नमंच का आयोजन किया गया। प्रश्‍नमंच में विजेता अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्‍कृत किया गया।

इस अवसर पर प्रत्येक तिमाही की भांति हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक की ओर से मंडल की विशेष पुरस्‍कार योजना राजभाषा रत्न के तहत पुरस्‍कृत किया गया। रेल प्रबंधक ने राजभाषा विभाग को बैठक के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में

मुख्‍यालय से आई उप महाप्रबंधक (राजभाषा) पश्‍चिम रेलवे डॉ. रोशनी खूबचंदानी से राजभाषा नियमों एवं नीतियों पर प्रकाश डाला। उन्हाेंने बैठक में उपस्‍थित रेलकर्मियों का राजभाषा विषयक ज्ञानवर्धन किया।

बैठक के उपाध्‍यक्ष एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) लोकेश कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ध्‍यान में लाई गई विभिन्‍न मदों पर विशेष ध्‍यान देने व कार्रवाई करने के लिए जोर दिया। उन्होंने विभिन्‍न विभागाध्‍यक्षों व अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले निरीक्षणों में राजभाषा पैरा डालने तथा राजभाषा प्रगति हेतु चेकलिस्‍ट बनाकर इसका पालन कराने की बात कही। बैठक के अंत में उपाध्‍यक्ष ने धन्‍यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर अहमदाबाद मंडल के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर