नहरों ने निकाल कर धार्मिक खंडित तस्वीरों का विधि विधान अनुसार किया निस्तारण

रोहतक, 20 नवंबर (हि.स.)। सुनो नहरो की पुकार मिशन की टीम ने देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों, तस्वीरों, प्रतिमाओं व खंडित घरेलू मंदिरों का पूरे विधि विधान अनुसार निस्तारण किया। मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ. जसमेर सिंह बताया कि गत एक माह मेें जो धार्मिक मूर्तियां, तस्वीर, प्रतिमाएं नहरों के जल में प्रवाहित की गई थी, उनको नहरो से निकाल कर निस्तारण के लिए जींद के श्री गोविंद धाम अध्यात्मिक केंद्र गतौली में भेजा गया। डॉ. जसमेर सभी लोगों से अपील की है कि इन नहरों का पानी ही हम सभी के घरों में पेयजल के रूप में पहुंचता है, अत इसे किसी भी प्रकार से आस्था के नाम पर प्रदूषित ना करें। उन्होंने कहा कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है और यह हर व्यक्ति का दायित्व भी बनता है कि जीवनदायनी नदियों व नहरों के जल को स्वच्छ रखे। इस अवसर पर मुकेश नैनकवाल, डॉ. रविंद्र नांदल, प्रीत सिंह अहलावत, ईश्वर सिंह दलाल, साहब सिंह धामड़, रणबीर मलिक, राजबीर मलिक, डॉ. संतलाल बुधवार, निर्मल पन्नू, मिथिलेश दहिया, करण सिंह अहलावत, प्रोमिला चौधरी, राजेश नरवाल, मोनू शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर