सिरसा्, 6 नवंबर (हि.स.)। डबवाली के पंजाब क्षेत्र की मंडी किलियांवाली के पंजाब बस स्टैंड के सामने गली में रघुकुल खादी ग्राम उद्योग वाटिका नाम से चल रही एक मेहंदी फैक्टरी में बुधवार दाेपहर को अचानक आग लग गई। इससे फैक्टरी में काम करने वाली महिलाएं झुलस गई।आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां माैके पर पहुंचीं और एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार रिहायशी एरिया में रघुकुल खादी ग्राम उद्योग वाटिका नामक मेहंदी फैक्टरी लगी है। जिसमें कई महिलाएं काम करती हैं। दोपहर के दौरान फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने के दाैरान फैक्टरी में काम कर रहीं महिलाएं अंदर फंस गई, जिनकाे लाेगाें ने
निकाला। इस घटना में तीन महिलाएं बुरी तरह से झुलस गई हैं, जिन्हें आनन-फानन में डबवाली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए एस हॉस्पिटल बठिंडा के लिए रेफर किया गया है। जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियाें के साथ अग्निशमनकर्मी और पुलिस माैके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की
काेशिश शुरू की। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास चल रहा था। आग से आस पास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आग लगने से फैक्टरी में लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर