हिसार : किसानों की मांगें पूरी न हुई तो देश भर में होगा आंदोलन, खापों का फैसला

26 जनवरी को होने वाले ट्रेक्टर मार्च में हरियाणा की खापें भी भाग लेंगी

नई कृषि नीति मसौदा को पंजाब सरकार की तर्ज पर हरियाणा में भी रद्द करने की

उठी मांग

हिसार, 20 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा की विभिन्न खापों की चुनी हुई कमेटी ने ऐलान

किया ​है कि यदि किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई तो देशभर में बड़ा आंदोलन होगा। इसके

साथ ही खापों ने ऐलान किया कि 26 जनवरी को होने वाले ट्रेक्टर मार्च में हरियाणा की

खापें भी भाग लेंगी। इस संबंध में सोमवार को जाट में आयोजित खापों की बैठक में आम सहमति से कहा

गया कि हरियाणा में अपनी जायज मांगों को लेकर किसान संगठनों द्वारा किये जा रहे आंदोलन

को एकसूत्र में बांधने का काम खापों ने किया। इसी कारण 26 जनवरी को सभी किसान संगठनों

की ओर से देशभर में जोरशोर से ट्रेक्टर मार्च किया जाएगा।

खापें इस मार्च को पूर्ण

समर्थन करते हुए बढ़ चढ़कर भाग लेंगी। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में महम चौबीसी

खाप के प्रमुख प्रतिनिधि रामफल राठी, दहिया खाप से जयपाल दहिया, सात बास खाप से बलवान

मलिक, खटखड़ खाप के प्रधान हरिकेश खटखड़, सतरोल खाप तपा बास के प्रधान वीरेंद्र बामल,

फौगाट खाप से सुरेश फौगाट, हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा, कादयान खाप से प्रधान

बिल्लू आदि ने कहा कि केंद्र सरकार पत्र व मीटिंग से आगे बढक़र किसानों की प्रस्तावित

मांगें पूरी करें अन्यथा 14 फरवरी के बाद बड़ा आंदोलन होगा। बड़े आंदोलन का खामियाजा

सरकार को भुगतना पड़ेगा। सभी प्रतिनिधियों ने सभी किसान संगठनों का एकजुट होने के लिये

आभार प्रकट किया। एसकेएम के राष्ट्रीय मीटिंग 24 जनवरी को हो रही है। एसकेएम के नेता

किसानों की भलाई के लिये सांझी लड़ाई का कार्यक्रम तय करे ताकि किसानों की प्रस्तावित

मांगें पूरी हो जाएं।

खाप कमेटी के कोर्डिनेटर सतीश चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा सरकार नई कृषि नीति

मसौदा को पंजाब सरकार की तर्ज पर रद्द करे। उन्होंने कहा कि सरकार का बातचीत का प्रस्ताव

आने के बाद खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल ने सुप्रीम

कोर्ट का सम्मान करते हुए चिकित्सा सेवा लेने के लिये हामी भर दी है। खेड़ी चोपटा में

आंदोलन के दौरान जो सरकार ने किसानों पर केस दर्ज किये थे, वो वापिस लेने का आश्वासन

दिया था किंतु इन केसों में किसानों को आज भी नोटिस भेजे जा रहे हैं जो कि निंदनीय

है। सरकार को तुरंत प्रभाव से इन केसों को रद्द कर देना चाहिये। पत्रकार वार्ता में

फौगाट खाप के उपप्रधान खिलासिंह, राजबीर फोगाट, नरेन्द्र फौगाट, उमेद सरपंच, तपा प्रधान

महम चौबीसी महाबीर, महिपाल काबरछा आदि भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर