समाधान का संकल्प, सम्पूर्ण समाधान दिवस में 136 शिकायतों में से 16 का मौके पर निस्तारण

मीरजापुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। शासन के निर्देशानुसार जनपद की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने तहसील लालगंज में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक-एक शिकायतकर्ता की समस्या को सुना और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान 136 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 16 मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समाधान निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी शिकायत के निस्तारण में लापरवाही या गुणवत्ता की कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके लिए राजस्व और पुलिस विभाग की 12 संयुक्त टीमें गठित की गईं, जिन्हें आज शाम तक प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समाधान करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्वयं मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा ताकि शिकायतकर्ता को संतोषजनक समाधान मिल सके।

इस दौरान उप जिलाधिकारी लालगंज आसाराम वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीएल वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त एनआरएलएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद की अन्य तहसीलों में भी किया गया, जहां पर प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया गया। तहसील चुनार में 63 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील सदर में 133 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 17 का निस्तारण किया गया जबकि तहसील मड़िहान में 26 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 का निस्तारण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर