सोनीपत: मातृशक्ति के आशीर्वाद से जनहित सेवा का संकल्प:बढख़ालसा
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
-महिलाओं द्वारा गांव
बढख़ालसा में भजन-कीर्तन में पहुंचे ओएसडी विरेन्द्र बढख़ालसा
सोनीपत, 19 जनवरी (हि.स.)। राई हलके की महिलाओं ने रविवार को भजन-कीर्तन करते हुए गांव
बढख़ालसा में मुख्यमंत्री नायब सैनी के ओएसडी विरेन्द्र सिंह बढख़ालसा के साथ अपनी उपस्थिति
दर्ज कराई। इस अवसर पर महिलाओं ने भजन-कीर्तन कीर्तन टीम के साथ मिलकर आध्यात्मिक माहौल
तैयार किया। खास बात यह रही कि ओएसडी विरेन्द्र सिंह चंडीगढ़ से इस कार्यक्रम में पहुंचे,
जहां महिलाओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
भजन-कीर्तन में भाग लेने के दौरान, ओएसडी विरेन्द्र सिंह ने
महिलाओं के आशीर्वाद को अपनी प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति के आशीर्वाद
में वह शक्ति है, जो व्यक्ति को असंभव को भी संभव बना देती है। आज मैं यहां तक पहुंचा
हूं, तो इसका श्रेय मेरी माताओं और बहनों के आशीर्वाद को जाता है। उन्होंने आश्वासन
दिया कि वे सच्ची निष्ठा और ईमानदारी के साथ जनहित की सेवा में अपना योगदान देते रहेंगे।
ओएसडी विरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा सरकार द्वारा
गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
उन्होंने बताया कि अंत्योदय विकास की भावना के तहत हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की
जा रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण
देकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। इसी तरह हरियाणा सरकार ने पंचायती राज में महिलाओं को
50 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाने का कार्य किया है। उन्होंने समाज के हर
वर्ग के समान विकास का संकल्प लिया और कहा कि जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता मातृशक्ति
के आशीर्वाद से और दृढ़ होती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना