जींद, 4 जनवरी (हि.स.)। गांव नगूरां की पंचायत के लंबे प्रयासों के बाद आखिरकार नगूरां गांव के लोगों को फिरनी सौगात मिलेगी। इसके लिए सरकार ने एक करोड़ 39 लाख 75 हजार रुपये मंजूर किए हैं ओर इस पर काम शुरू हो गया है। यह फिरनी कैथल रोड, धनखेड़ी रोड होते हुए बधाना रोड़ तक बनेगी। पंचायत विभाग द्वारा कैथल रोड से बधाना गांव तक फिरनी बनाने के लिए कई माह पूर्व प्रस्ताव सरकार के पास भेजा था। जिस पर सरकार द्वारा नगूरां गांव में कैथल रोड से बधाना रोड तक फिरनी बनाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। यह फिरनी नगूरां, धनखेड़ी तथा बधाना गांव की सड़क को जोड़ेगी। हालांकि अभी भी उक्त फिरनी पर लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं। यह फिरनी तीन सड़कों को जोडऩे का काम करेगी।
इस फिरनी के बन जाने के बाद धनखड़ी-बधाना जाने वाले लोगों को बाजार के अंदर से होकर नहीं जाना पड़ेगा और जिससे लोगों को समय की बचत भी होगी और इस फिरनी के बन जाने के बाद लोगों को काफी राहत होगी। गांव नगूरां के सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप ने बताया कि लोगों की काफी वर्षों से मांग थी कि नगूरां बस स्टैंड से बाइपास होते हुए बधाना गांव की सड़क तक एक फिरनी का निर्माण किया जाए। फिरनी के निर्माण के लिए पंचायत ने जमीन पैमाईस करवाने के साथ-साथ अवैध कब्जाधारियों को सूचित कर दिया है ओर इस पर काम शुरू हो गया है।
पंचायती विभाग के जेई सूरज ने बताया कि गांव नगूरां में फिरनी बनाने के लिए सरकार से एक करोड़ 39 लाख 75 हजार मंजूर हुए हैं। फिरनी पर काम भी शुरू हो चुका है। फिरनी के बन जाने के बाद नगूरां तथा आसपास गांव के लोगों को फायदा होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा