मुख्य सचिव अतुल डुल्लू ने एक करोड़ तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को अन्य पर्यटक एवं तीर्थ आकर्षणों की ओर मोड़ने के महत्व पर जोर दिया

जम्मू 04 फरवरी (हि.स.)। होटल एवं रेस्तरां एसोसिएशन कटरा की मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य सचिव अतुल डुल्लू ने एक करोड़ तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को अन्य पर्यटक एवं तीर्थ आकर्षणों की ओर मोड़ने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विस्तार से बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य पर्यटकों के ठहराव को बढ़ाना होगा ताकि यह केंद्र शासित प्रदेश के आर्थिक विकास में योगदान दे सके।

प्रधान सचिव वित्त संतोष डी वैद्य आयुक्त सचिव पर्यटन यशा मुदगल, सचिव लोक निर्माण विभाग भूपिंदर कुमार, निदेशक पर्यटन जम्मू विकास गुप्ता, संयुक्त निदेशक पर्यटन जम्मू सुनैना शर्मा मेहता, अध्यक्ष होटल एवं रेस्तरां एसोसिएशन, कटरा एवं अध्यक्ष पीएचडीसीसीआई जम्मू क्षेत्र चौप्टर राकेश वजीर प्रमुख रूप से वहां उपस्थित थे।

इस अवसर पर बोलते हुए राकेश वजीर ने कटरा के आसपास के विभिन्न पर्यटन स्थलों की सफलता की कहानियों पर प्रकाश डाला जो कुछ ही वर्षों में लोकप्रिय हो गए और पर्यटकों का प्रवाह नीचे से ऊपर तक बढ़ गया और उन सभी स्थलों में सामान्य बात यह थी कि उनका मुख्य केंद्र और उद्गम स्थल कटरा था और विस्तार से बताने के लिए उन्होंने कटरा के आसपास के पर्यटक रुचि के स्थानों का उदाहरण दिया। जहां पिछले कुछ वर्षों में पर्यटकों का प्रवाह कई गुना बढ़ गया है। जिसमें शिव खोरी एक लाख से 20 लाख, नौ देवियां हजारों से 25 लाख, बाबा धनसर हजारों से 15 लाख, सीर बाबा हजारों से लाखों, पटनीटॉप एक लाख से 10 लाख से अधिक भद्रवाह हजारों से लाखों में और समय की मांग है कि इसमें और वृद्धि की जाए और इसमें पर्यटकों की रुचि के और अधिक स्थान जोड़े जाएं और उदाहरण के तौर पर उन्होंने देवी पिंडियन, मथवार, अंबरन, शोवा माता, रघुनाथ मं,ि बावे वाली माता आदि जैसे स्थानों का विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यात्रियों के प्रवाह को बढ़ाने के लिए कुछ कदम उठाए जाने की आवश्यकता है कटरा में मां वैष्णोदेवी जी के इतिहास पर प्रकाश एवं ध्वनि शो की शुरूआत मानसर झील की सुंदरता एवं बुनियादी ढांचे को बढ़ाना जिसमें पर्यटकों के लिए बैटरी चालित कारों की शुरूआत, मानसर झील के चारों ओर पर्यटकों को घुमाने के लिए, जम्मू के स्थलों को प्रदर्शित करने वाली इंटरैक्टिव प्रदर्शनियों के साथ एक संग्रहालय की स्थापना, विरासत, संस्कृति, साहसिक, पारिस्थितिकी पर्यटन, धार्मिक पर्यटन एवं स्वास्थ्य के लिए एकीकृत टूर पैकेज की शुरूआत, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावी डिजिटल अभियान की शुरूआत एवं सड़कों पर उचित संकेत स्थापित करना, सभी पर्यटन स्थलों एवं पर्यटन उत्पादों का उन्नत प्रचार एवं संवर्धन गतिविधियां, कटरा एवं जम्मू के सभी होटलों में सभी पर्यटन स्थलों के लिए पर्चे एवं प्रचार सामग्री उपलब्ध कराना शामिल है। उन्होंने माता की परिक्रमा यात्रा को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया ताकि यात्रियों के ठहरने की अवधि बढ़ाई जा सके साथ ही मां वैष्णोदेवी के पुराने पारंपरिक मार्ग को बढ़ावा दिया जा सके जिसमें कोल कंडोली.जगती, बाम्याल, ओली माता मंदिर.देवा माई आदि शामिल हैं। मुख्य सचिव ने प्रत्येक बिंदु को धैर्यपूर्वक सुना और उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार कटरा को पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने और आस.पास के स्थलों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए इन पहलों पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा कि यह रणनीतिक कदम निश्चित रूप से पर्यटन क्षेत्र में विविधता लाएगा आर्थिक अवसरों को बढ़ाएगा और क्षेत्र में आगंतुकों के अनुभवों को बेहतर बनाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर