अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी और ट्रेड्समैन रैली भर्ती का परिणाम घोषित

ऊना, 19 मार्च (हि.स.)। जिला ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के लिए आयोजित हुई अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन रैली भर्ती का परिणाम आज बुधवार को घोषित कर दिया गया है। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी अपना परिणाम ज्वाइनइंडियनआर्मी डाॅट एनआईसी डॉट इन पर देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरिट सूची में आने वाले अभ्यर्थी अपनी दस्तावेजों संबंधित औपचारिकताएं को पूर्ण करने के लिए 20 मार्च को सुबह 9 बजे आर्मी भर्ती कार्यालय (एआरओ) हमीरपुर में रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें।

बता दें, अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन रैली भर्ती 17 से 23 जनवरी तक अणु स्पोर्ट्स काम्पलैक्स और डिग्री कॉलेज हमीरपुर में आयोजित हुई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर