
अजमेर, 25 अप्रैल(हि.स.)। राजस्व मंडल द्वारा राजस्व विभाग एवं उपनिवेशन विभाग में नियोजित 282 कार्मिकों को पदोन्नति देकर नायब तहसीलदार बनाया गया है। इनमें 274 भू अभिलेख निरीक्षक तथा आठ उपनिवेशन निरीक्षकों को नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नत किया गया है ।
राजस्व मंडल अध्यक्ष हेमंत कुमार गेरा की अध्यक्षता में हाल ही आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में भू प्रबंध आयुक्त अरूण गर्ग, उपनिवेशन आयुक्त निकया गोहाएन, राजस्व मंडल सदस्य रामदयाल मीणा एवं राजस्व विभाग के शासन उप सचिव हरिसिंह मीणा बतौर सदस्य जबकि राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने सदस्य सचिव के रूप में भाग लिया। जारी आदेशों के तहत सभी पदोन्नत कार्मिकों को अपनी उपस्थिति आगामी 15 दिवस की अवधि में संबंधित कार्यालय अध्यक्ष को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं । नव पदोन्नत नायब तहसीलदारों के पदस्थापन आदेश पृथक से जारी किए जाएंगे।
राजस्व मंडल की ओर से जारी पदोन्नति आदेशों के अनुसार वर्ष 2023-24 के तहत 152 भू अभिलेख निरीक्षकों को नया तहसीलदार तथा वर्ष 2024-25 के तहत 122 भू अभिलेख निरीक्षकों को पदोन्नत किया गया है । इसी प्रकार उपनिवेशन निरीक्षक से नायब तहसीलदार के पद पर 8 कार्मिकों को पदोन्नत किया गया है । इनमें वर्ष 2019-20 के तहत रिव्यु डीपीसी से 3 कार्मिक जबकि वर्ष 2022-23 व 2024-25 के तहत एक-एक तथा 2023 -24 के तहत 3 कार्मिक शामिल हैं ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष