महाकुम्भ का आयोजन हमारी क्षमता का द्योतक : महाप्रबंधक
- Admin Admin
- Mar 03, 2025

-एनसीआर में हुई महाकुम्भ की समीक्षा एवं एक्स्पीरियंस शेयरिंग बैठक
प्रयागराज, 03 मार्च (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी की अध्यक्षता में सोमवार को महाकुम्भ के उपरांत एक समीक्षा एवं एक्स्पीरियंस शेयरिंग बैठक का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक ने सभी उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय एवं प्रयागराज मंडल के सभी अधिकारियों और उनकी टीमों को इस महान आयोजन की सफलता में उनके योगदान के लिए बधाई दी। कहा कि यह आयोजन और इसका विस्तार हमारी अतुलनीय क्षमता का द्योतक है।
उन्होंने कहा कि इसकी बड़े विस्तृत स्तर पर पिछले तीन वर्षों में कार्य योजना तैयार की गई और इस मेले की अवधि में उसे बहुत ही सुचारु और सुनियोजित तरीके से लागू भी किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने अन्य रेलवे के सहयोग से न केवल बड़ी संख्या में विशेष और नियमित ट्रेनों का संचालन किया बल्कि भीड़ प्रबंधन को भी पूर्णतः त्रुटि रहित तरीके से किया। उन्होंने नियमित एवं विशेष गाड़ियों का सुचारु संचालन के लिए सम्बंधित विभागों की सराहना करते हुए बधाई दी। भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस के सहयोग और आपसी समन्वय को भी उन्होंने सराहा।
इसी क्रम में मंडल रेल प्रबन्धक हिमांशु बडोनी एवं मंडल के अन्य अधिकारियों ने सफल प्रबंधन के लिए महाप्रबंधक सहित मुख्यालय के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। रेलवे बोर्ड अन्य ज़ोनों तथा सिविल प्रशासन के साथ अच्छे समन्वय को भी सफलता का आधार बताया। इस दौरान सभी अधिकारियों ने अपने अपने अनुभव और क्या सीखा उसके बारे में बताया। इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष मंडल के सभी शाखा अधिकारीगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र