कठुआ में स्वतंत्रता दिवस-2025 समारोह की तैयारियों पर हुई समीक्षा बैठक

Review meeting held on preparations for Independence Day-2025 celebrations in Kathua


कठुआ 22 जुलाई । आगामी स्वतंत्रता दिवस-2025 समारोह के मद्देनजर कठुआ के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त सुरिंदर मोहन ने मंगलवार को जिला अधिकारियों की एक तैयारी बैठक की अध्यक्षता की जिसमें 15 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह के सुचारू और सफल आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक में बताया गया कि यह भव्य आयोजन कठुआ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा जहाँ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएँगे और औपचारिक मार्च-पास्ट की सलामी लेंगे। परेड में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बलों, वन सुरक्षा बल, एनसीसी और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की टुकड़ियों के अलावा पीटीएस और सेना के बैंड भी शामिल होंगे। एडीडीसी ने संबंधित अधिकारियों को आयोजन स्थल पर नवीनीकरण कार्य करने और जिला मुख्यालय में समारोह के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ करने का निर्देश दिया।

बताया गया कि कार्यक्रम की शुरुआत कठुआ के उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालयों में सूचना विभाग की टीमों द्वारा प्रस्तुत शहनाई वादन से होगी। एडीडीसी ने इस अवसर पर सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, बिजली, बैरिकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, परिवहन, निमंत्रण पत्र वितरण, पुरस्कार वितरण और सरकारी भवनों की रोशनी से संबंधित विस्तृत व्यवस्था पर जोर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए तहसीलदार (मुख्यालय) और मुख्य शिक्षा अधिकारी कठुआ को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए स्कूलों और कॉलेजों से सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया गया।

एडीडीसी ने जिले भर के सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और ध्वजारोहण का भी आह्वान किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह दिन पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाया जाए। उन्होंने सभी विभागों से राष्ट्रीय पर्व के गरिमापूर्ण और जीवंत उत्सव को सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही तैयारियाँ पूरी करने और समन्वय से काम करने का आह्वान किया। बैठक में एडीसी कठुआ विश्वप्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल चारक, सीपीओ कठुआ रंजीत ठाकुर, सीएमओ डॉ. विजय रैना और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

   

सम्बंधित खबर