झज्जर: विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता पर फोकस करें, स्वयं करूंगी रिव्यू: एडीसी सलाेनी शर्मा

झज्जर, 14 जनवरी (हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा ने मंगलवार काे जिला के तमाम संबंधित अधिकारियों को जिला प्लान (डी-प्लान) के तहत सभी कार्य निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार पूरे करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जनहित के कार्यों को निर्धारित समय अनुसार सुचारू रूप से संपन्न करना है। विकास कार्य में क्वालिटी नियमानुसार रखी जाए, निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वह मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जिला प्लान के तहत विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा कर रही थी। एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला प्लान स्कीम के तहत प्रस्तावित कार्यों की फिजिबिलिटी चेक करते हुए यथाशीघ्र रिपोर्ट करें, ताकि अविलंब कार्य शुरू कराया जा सके। एडीसी ने कहा कि डी-प्लान के तहत कार्यों की प्रक्रिया निर्धारित नियमों को पूरा करते हुए तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाए। उन्होंने यह स्पष्ट भी किया कि सभी कार्य तय गाइडलाइन के साथ होने चाहिए। मीटिंग में शहरी स्थानीय निकाय व ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

एडीसी ने कहा कि कोई भी निर्माण कार्य शुरू होता है तो कंस्ट्रक्शन साइट पर बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाए। जिस पर लागत व पूरा होने की समय अवधि आदि जरूरी जानकारी अंकित होनी चाहिए। एडीसी ने कहा कि अधिकारी स्वयं अपने प्रोजेक्ट्स व निर्माण कार्यों का रिव्यू समय-समय पर करते रहें। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी कुछ स्थानों पर जाकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगी। किसी भी स्तर पर कोताही स्वीकार्य नहीं होगी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें।

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर