ओरांग (असम), 04 जनवरी (हि.स.)। नए साल की शुरुआत में ओरांग राष्ट्रीय उद्यान से एक बुरी खबर आई है। उद्यान के भीतर एक वयस्क गैंडे का शव बरामद हुआ।
ओरांग वन विभाग ने आज बताया है कि निसिलामारी वन शिविर के पास रोज़ाना की गश्त करते समय गश्ती दल ने मृत गैंडे को देखा। गैंडे के शव के साथ सींग भी बरामद किया गया।
प्रारंभिक जांच से यह पता चला है कि गैंडे की मृत्यु स्वाभाविक कारणों से हो सकती है फिलहाल वन विभाग इसकी जांच में जुटा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश