राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट: जैसलमेर में इन्वेस्टर्स ने किए 25 हजार करोड़ के निवेश के एम.ओ.यू.
- Admin Admin
- Oct 16, 2024
जैसलमेर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट-2024 के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन बुधवार को सम रोड़ स्थित होटल मेरियट में किया गया। जिला स्तरीय समिट में 76 औद्योगिक इकाईयों के साथ 25000 करोड़ रुपये से अधिक राशि के एम.ओ.यू. हुए। जिले में 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में जिला प्रभारी मंत्री एवं पशुपालन, डेयरी, देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत के समक्ष इन्वेस्टरों ने एम.ओ.यू.किए। इस दौरान विधायक छोटू सिंह भाटी, विधायक महंत प्रताप पुरी, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, नगर परिषद सभापति हरी वल्लभ कल्ला, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, समाज सेवी चंद्र प्रकाश शारदा भी मौजूद रहे।
इस मौके पर कुमावत ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के माध्यम से प्रदेश में निवेशकों को प्रोत्साहन देना अत्यंत सराहनीय कदम है। इससे न केवल आर्थिक विकास होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं देश-विदेश में रोड शो कर राज्य में निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश को सुगम बनाने के लिए सरकार नियमों का सरलीकरण कर रही है और निवेशकों से नियमित संवाद बनाए रखने पर जोर दे रही है।
इस मौके पर विधायक छोटू सिंह भाटी ने कहा कि जैसलमेर जिले की भौगोलिक स्थिति और इसकी औद्योगिक संभावनाएं जिले को निवेश के लिए एक आदर्श स्थान बनाती हैं।
इससे पूर्व निवेशकों का स्वागत करते हुए जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार और प्रशासन निवेशकों के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जैसलमेर में निवेशकों को बेहतर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे निवेश की प्रक्रिया सुगम होगी। वहीं जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक श्रीमती संतोष ने जिले में उद्योगों की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुनीराम बगड़िया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश दान, रीको इण्डस्ट्रीज एसोसियेशन जैसलमेर के अध्यक्ष गोपी किशन मेहरा, लघु उद्योग भारती जैसलमेर के अध्यक्ष मनीष सांवल, पत्थर मिनरल व्यापार संघ जैसलमेर के अध्यक्ष राधेश्याम कल्ला, हैण्डीक्रॉफ्ट एसोसियेशन जैसलमेर के अध्यक्ष महेश वासु, सम कैम्पस एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी जैसलमेर के अध्यक्ष कैलाश व्यास और दलित इण्डियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री जैसलमेर के जिला समन्वयक भीमाराम तथा समाजसेवी महंत बाल भारती,अरुण पुरोहित, कवराजसिंह चौहान,बाबूलाल शर्मा समेत बड़ी संख्या में उद्योगों के प्रतिनिधि, जन प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
ये हुए एम ओ यू
जिला स्तरीय समिट में जो एमओयू किए गए उनमें मुख्यतः ऊर्जा, माईनिंग, पर्यटन, एम.एस.एम.इ लॉजिस्टिक, साेलर, स्टोन इत्यादि क्षेत्रों में सर्वाधिक निवेश के लिए निवेशकों ने निवेश किया है। जिला स्तरीय समिट में सेरेनटिका रिनिएबल्स इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड ने ऊर्जा के क्षेत्र में 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश का एम.ओ.यू. किया है, जिसमें 3870 लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं ऊर्जा क्षेत्र में ही जे.एस.डब्ल्यू रिन्यु एनर्जी लिमिटेड ने 2947 करोड़ का एम.ओ.यू. किया है जिसमें 3575 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकर सीजीई हाईब्रिड एनर्जी लिमिटेड ने 1500 करोड़ का एम.ओ.यू. किया है जिसमें 300 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार सिमेन्ट के क्षेत्र डिस्केन सिमेंट लिमिटेड ने 700 करोड़ का एम.ओ.यू. किया है जिसमें 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा। मल्टीमॉडल लॉजस्टिक पार्क के क्षेत्र में आरिया कन्टेनर लाईंन प्रावईवेट लिमिटेड ने 150 करोड़ एम.ओ.यू. किया है जिसमें 600 लोगों को रोजगार मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर