लुधियाना में कारोबारी के घर फायरिंग:​बाइक पर सवार होकर आए थे आरोपी, CCTV में वारदात कैद, गवाही से रोकने को लेकर चलाई गोलियां

लुधियाना के जवाहर कैंप इलाके में बाइक सवार दो युवकों ने एक कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग कर दी। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुरानी रंजिश का शक पीड़ित कारोबारी ने बताया कि कुछ साल पहले उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसी केस में उसकी 22 जुलाई को गवाही होनी है। उसने आशंका जताई है कि उसके भाई के हत्यारों के साथी ही इस हमले के पीछे हैं। पीड़ित का दावा है कि यह हमला उसे डराने और गवाही से रोकने के लिए किया गया है। पुलिस अब CCTV फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है। सीसीटीवी में आते जाते दिखे आरोपी सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक पर सवार दो युवक घर के बाहर आते हैं और जाते-जाते दरवाजे पर गोली चला देते हैं। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी युवक जवाहर नगर कैंप और शाम नगर इलाके के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान सीसीटीवी से कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों के खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की मांग की है।

   

सम्बंधित खबर