सरकार बनते ही तीन माह के भीतर लगेंगी महात्मा गांधी की प्रतिमा : मनोज झा
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
अररिया, 04 जनवरी(हि.स.)।
राजद के पूर्णिया प्रमंडलीय प्रभारी सह राज्यसभा सांसद मनोज झा शनिवार को अररिया पहुंचे,जहां राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने फूल के बुके और माला पहनाकर स्वागत किया।सर्किट हाउस में मनोज झा ने प्रखंड और नगर कमिटी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की और पार्टी के विचारों को आमजनों तक पहुंचाने की अपील की।
सर्किट हाउस में राजद नेता मनोज झा ने प्रेस वार्ता की और बिहार के नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीमांचल से लेकर पूर्वांचल तक थानों में बिना रुपैया दिए मामला दर्ज नहीं किया जा रहा।बिहार में सरकार नाम की चीज नहीं रह गई। अफसरशाही बेलगाम है।जिला के अधिकारी अपने को सुपर मुख्यमंत्री और ब्लॉक लेवल के अधिकारी अपने को मुख्यमंत्री समझ बैठे हैं।उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार नाम की चीज कोलैप्स कर गई है।मुख्यमंत्री को खुद नहीं पता है,वह क्या हैं और दो से तीन लोग राज्य को चला रहे हैं।
झा ने कहा कि राज्य की जनता चाहती है कि तुरंत चुनाव हो और इन्हें गद्दी से उखाड़ फेंके ।वहीं उन्होंने जन सुराज पार्टी के नेता प्रशान्त किशोर पर भी तीखा हमला किया। झा ने प्रशांत किशोर के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि छात्र नौजवान अगर कोई आंदोलन करता है तो वो विपक्षी दलों का समर्थन चाहता है।वह ये नहीं चाहता कि उसका प्लेटफार्म हाइजैक कर लिया जाए।श्री झा ने कहा कि किसी भी आंदोलन को नैतिक समर्थन देने के लिए झंडा बैनर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को राजद का नैतिक समर्थन रहने की बात कही।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कई योजनाओं पर काम कर रहे है जिसमें माई बहिन योजना ,वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी,स्मार्ट मीटर से गरीबों को राहत ,बेरोजगारों को नौकरी की गारंटी,छात्रों के लिए जिले में ही परीक्षा केंद्र शामिल है।श्री झा ने कहा कि तेजस्वी यादव की यह भी गारंटी है कि उनके आने के बाद किसी छात्र बेरोजगार पर लाठी चार्ज नहीं होगा ।वही उन्होंने कहा कि शर्म की बात है कि भाजपा और जेडीयू के राज में अररिया में महात्मा गांधी की कोई प्रतिमा नहीं है।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हम जानते है कि बापू के भजन से दिक्कत है, क्योंकि हमलोग बचपन से सुनते आए है रघुपति राघव राजा राम और इससे जिन्हें दिक्कत है उन्हें हम लोग गोडसे का ही अनुयाई मानेंगे।उन्होंने कहा कि यदि बिहार में उनकी सरकार बनी तो तीन माह के भीतर महात्मा गांधी की बड़ी प्रतिमा अररिया में लगाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर