खड़ी लॉरी से टकराई निजी बस, दो महिलाओं समेत 4 यात्रियों की मौत, 8 घायल
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
हैदराबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। एक निजी बस के खड़ी लॉरी से टकरा जाने से चार यात्रियों की मौत हो गई और अन्य 8 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार बस का टायर फटने से हादसा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्यापेट-खम्मम राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई। एक निजी बस ने खड़ी लॉरी को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
सूचना मिलते ही सूर्यापेट डीएसपी रवि और पुलिस मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल राहत कार्यों और क्षतिग्रस्त बस से घायलों को बाहर निकलने का प्रयास जारी हैं। यह हादसा खम्मम से हैदराबाद की ओर जाते समय हुआ। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव