बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा, ससुर-दामाद समेत तीन लोगों की मौत

पटना, 14 मार्च (हि.स.)। मुज़फ्फरपुर में अहियारपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर चौक के पास शुक्रवार काे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन और बाइक के बीच हुई जाेरदार टक्कर में बाइक सवार ससुर-दामाद समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार रामपुर हरि थाना क्षेत्र के सुधाकर सहनी और उनके दामाद दो बाइक पर सवार होकर तीन लोग कहीं जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने अनियंत्रित होकर दोनों बाइकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक हवा में उछल गईं और सवार दूर जाकर गिर गये। स्थानीय लोगाें ने पुलिस काे इसकी सूचना दी।

स्थानीय लोगाें ने घायलों को अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन तब तक पुलिस माैके पर पहुंच गयी। हालांकि, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

तीनों मृतकों में शामिल हैं, जबकि दूसरी बाइक पर सवार रामपुर हरि थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी सुबोध कुमार की भी मौत हो गई है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

   

सम्बंधित खबर