उत्पाद विभाग के प्रधान लिपिक की सड़क हादसे में मौत

गोपालगंज, 16 जनवरी (हि.स.)। नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के समीप सड़क हादसे में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान लिपिक की मौत हो गई। नमाज अदा कर लौट रहे अधिकारी को अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो जाने से पूरे उत्पाद विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

मृतक पूर्वी चंपारण जिले के बेला रामगढ़वा निवासी 47 वर्षीय मो. शेख हसनैन है। वे 7 जनवरी को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में प्रधान लिपिक के पद पर पदस्थापित हुए थे और महज एक सप्ताह पूर्व ही उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया था। अचानक हुए इस हादसे ने विभाग के साथ-साथ उनके परिवार को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मो. शेख हसनैन बंजारी मोड़ के पास सड़क पार कर मस्जिद की ओर से लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और घायल अवस्था में उन्हें तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया।सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया। हालांकि, इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

उनकी मौत की खबर मिलते ही उत्पाद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार वाहन और चालक की पहचान की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra

   

सम्बंधित खबर