जलपाईगुड़ी, 06 जनवरी (हि. स.)। जलपाईगुड़ी में मयनागुड़ी डोम्हानी रोड से होते हुए जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी मार्ग पर गोशाला चौराहे पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोशाला चौराहे पर एक लग्जरी कार और एक मोटरसाइकिल की तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से आमने-सामने टक्कर हो गई। चार पहिया वाहन का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। मोटरसाइकिल चालक और दो यात्रियों समेत तीन घायलों को इलाज के लिए जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय