दो करोड़  की लागत से बनने वाले 17.5 किलोमीटर सड़क और दो पुल की  सांसद ने रखी आधारशिला

अररिया, 01 जनवरी(हि.स.)।

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने नव वर्ष के पहले दिन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत अररिया प्रखंड स्थित पलासी मंटू चौक से मदनपुर को जोड़ने वाली सड़क के बीच दो पुल निर्माण कार्य का आधारशिला रखा।

जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम और भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा के साथ मिलकर सांसद ने निर्माण कार्य का आधारशिला रखते हुए कार्य का शुभारंभ करवाया। 2 करोड़ 5 लाख 92 हजार रुपये की लागत से 17.5 किलोमीटर सड़क के साथ दो पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा।इस सड़क निर्माण से लाखों की आबादी के आवागमन का रास्ता सुलभ हो जाएगा।ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल अररिया की ओर से इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

इस मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि नववर्ष के शुभारंभ के मौके पर विकास की नई अध्याय को आरंभ किया गया है और इस सौगात से लाखों की आबादी को यातायात के लिए सुलभ रास्ता उपलब्ध होगा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण इलाकों का भी कायाकल्प बदल रहा है।ग्रामीण इलाकों में भी ग्रामीणों को अब शहर के जैसी सुविधा मिलने लगी है।इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की यह सौगात है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर