![](/Content/PostImages/6e0d942d924f33d968103489080e9d11_1487229672.jpeg)
जयपुर, 6 फ़रवरी (हि.स.)। जेडीए द्वारा जोन-6 सीकर रोड लोहा मण्डी में पीडब्ल्यूडी को आवंटित करीब 1 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-12 में बैनाड़ रोड नीलकण्ठ कॉलोनी में हाइटेंशन लाईन के नीचे किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त एवं सुओमोटों के तहत नीलकण्ठ कॉलोनी में रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया जोन-6 में स्थित सीकर रोड लोहा मण्डी में जेडीए द्वारा पानी की टंकी के लिए आवंटित करीब 1 बीघा सरकारी भूमि पर अस्थाई रूप से टीनशेडनुमा कोठरी, लेटबॉथ, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया।
जोन-12 में स्थित बैनाड रोड नीलकण्ठ कॉलोनी में हाइटेंशन लाईन के नीचे अवैध रूप से बाउण्ड्रीवाल के अवैध निर्माण को हटाया गया। जोन-12 में स्थित बैनाड़ रोड़ नीलकण्ठ कॉलोनी मे रोड सीमा में करीब 80 स्थानों पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाए गए चबूतरे, सीढ़ियां, बाउण्ड्रीवाल लगाए गए लोहे के एंगल, जालियों से निर्मित एनक्लोजर सहित अन्य निर्माणों को हटाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश