सर्वोदय नगर में सड़क धंसने को लोनिवि ने बताया गड्ढा

लखनऊ, 31 जुलाई (हि.स.)। लखनऊ में बारिश के दौरान सर्वोदय नगर मार्ग पर लोगों ने देखा कि वहां सड़क धंस गयी। सड़क धंसने की सूचना फैलते ही लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीके पाण्डेय, सहायक अभियंता सुनील कुमार, सुपरवाइजर रामफल मौके पर पहुंचें। अभियंताओं ने सड़क धंसने की घटना को गलत बताया और तत्काल सड़क मरम्मत के कार्य को आरम्भ कराया।

लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड की सड़क धंसने पर आला अधिकारियों की ओर से बयान जारी किया गया। उन्होंने अपनी तरफ से विषय रखते हुए कहा कि मौके पर सड़क धंसी नहीं है। कुछ दिन पहले बिजली विभाग ने एक गड्ढा किया था, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग की अनुमति भी नहीं ली थी। यह वही गड्ढ़ा है, जिसे बैरिकेट कर दिया गया है।

अधिशाषी अभियंता लेसा इंदिरा नगर से वार्ता कर अनाधिकृत खोदे गए गड्ढे के मरम्मत हेतु अनुरोध किया गया है। लेसा के ठेकेदार के मौके पर पहुंचने के बाद मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। इसके बाद सड़क को चलने योग्य बनाकर उधर से आवागमन सुचारु कराया जायेगा। जिससे सड़क धंसने के गलत सूचना को रोका जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर