तेज रफ्तार कार की टक्कर से ईंट भट्ठा मजदूर की मौत, दो घायल
- Admin Admin
- Oct 13, 2025
मुर्शिदाबाद, 13 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में एक सड़क दुर्घटना में एक ईंट भट्ठा मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रविवार देर रात दौलताबाद के छैघरी इलाके में स्थित पितृस्मृति पार्क के पास बहरमपुर-जालंगी राज्य सड़क पर हुआ।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान प्रसंजित साहा के रूप में हुई है, जो छैघरी के पीरतला गांव के निवासी थे। घटना के समय प्रसेनजित अपने दो सहकर्मियों के साथ साइकिल से घर लौट रहे थे। तभी इस्लामपुर की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से उनकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में प्रसेनजित साहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपित चालक घटना के बाद कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



