रोड काटने पहुंचे एसडीओ का ग्रामीणों ने किया विरोध

भागलपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। जिले के बाथ थाना क्षेत्र के खानपुर पंचायत के दौलतपुर गाँव में ग्रामीण कार्य विभाग से बने रोड को लेकर जमीन मालिक के द्वारा हाई कोर्ट में केश करने पर जमीन मालिक की जमीन देने की डिग्री मिलने पर बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ मधुलिका कुमारी दल बल एंव जेसीबी के द्वारा रोड तोड़ने पर दौलतपुर के ग्रामीणों ने विरोध करते हुए प्रर्दशन किया। ग्रामीणों ने रोड नहीं तोड़ने एवं विभाग के सभी अधिकारीयों वापस भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग से यह रोड लगभग 30 वर्ष पूर्व बनाया गया था। जमीन मालिक का जमीन रोड में चले जाने पर हाईकोर्ट में मामला दर्ज करने पर जमीन मालिक को हाईकोर्ट के द्वारा डिग्री दे दिया गया। ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ मधुलिका कुमारी को रोड काटकर जमीन मालिक को जमीन देने की बात की नोटिस आने पर हटाया जा रहा था। तभी हम ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर रोड को नहीं तोड़ने दिया। वहीं एसडीओ मधुलिका कुमारी ने बताया कि हाईकोर्ट से रोड काटकर जमीन मालिक को जमीन देने की बात कही गई है। रोड काटकर जमीन मालिक को जमीन देना है लेकिन ग्रामीण रोड काटने नहीं दे रहे है। इसके लिए उच्च अधिकारी को सूचित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर