सिरसा: सिरसा में 26-27 मार्च को होगी पहली रॉकेटबॉल नेशनल चैम्पियनशिप

सिरसा, 19 मार्च (हि.स.)। जिला के गांव सूरतिया में रॉकेटबॉल नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन 26 व 27 मार्च को किया जाएगा, जिसमें देशभर से करीब 14 टीमें भाग लेंगी।

भारतीय रॉकेटबॉल एसोसिएशन के प्रधान नंद सिंह कोड़ी और सचिव गुरबैंत सिंह ने बुधवार सिरसा में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत में पहली बार यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है। भारतीय रॉकेटबॉल एसोसिएशन पिछले वर्ष से इस खेल को भारत में प्रमोट कर रहा है। खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने के लिए विशेष उपकरण लाए गए हैं, जिससे नई प्रतिभाओं को इस खेल में आगे बढऩे का अवसर मिल सके। चैम्पियनशिप से पहले तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें अमेरिका से कोच जेम्स थॉमस और आलोक मेहता विशेष रूप से खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देंगे।

उन्होंने बताया कि रॉकेटबॉल की खासियत यह है कि इसे 12 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के व्यक्ति खेल सकते हैं। यह खेल न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि रिफ्लेक्स और एकाग्रता को भी तेज करता है। भारतीय रॉकेटबॉल एसोसिएशन इस चैम्पियनशिप के माध्यम से भारत में इस खेल की मजबूत नींव रखने की दिशा में कार्य कर रहा है। भविष्य में इसे और अधिक राज्यों में विस्तारित करने की योजना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर