ओटीपी शेयर किया, न कोई लिंक क्लिक किया, खाते से निकल गए 6.39 लाख रुपये
रोहतक, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले में एक शिक्षक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। शिक्षक ने न तो कोई ओटीपी शेयर किया और न ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक किया, फिर भी उसके खाते से तीन ट्रांजेक्शन में छह लाख 39 हजार 997 रुपये कट गए। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जिले के महम के वार्ड नंबर एक निवासी अमरनाथ ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि वह सरकारी स्कूल खराटी में शिक्षक है। उसका महम बैंक में खाता है। 6 जनवरी को जब वह अपना खाता चेक करने बैंक गया तो पता चला कि उसके खाते से 4 जनवरी को 49 हजार 998 रुपये और 5 जनवरी को 99 हजार 999 रुपये निकल गए। इसके लिए कोई फोन कॉल, मैसेज या लिंक नहीं आया। साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई।
6.39 लाख ठगे
उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को उसके फोन पर अचानक ओटीपी मिला। जब उन्होंने अपना खाता चौक करवाया तो पता चला कि उसके खाते से 4 लाख 90 हजार रुपए निकाले गए हैं। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। जिसमें बताया कि उसके साथ कुल 6 लाख 39 हजार 997 रुपए तीन ट्रांजेक्शन में (49998, 99999 व 490000 रुपए) में धोखाधड़ी की गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल