जयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले के जोबनेर थाना इलाके में शनिवार देर रात को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हमलावर तीन गाड़ियों पर सवार होकर आए थे और युवक पर लाठी-डंडे से हमला कर बेहोश होने पर लहूलुहान हालत में रोड किनारे छोड़कर भाग गए। सूचना मिले पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया। जहां रविवार सुबह उसकी इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
थानाधिकारी (एसआई) सोहेल खान ने बताया कि मृतक राहुल बिजारनिया (23) अनंतपुरा (जोबनेर) जिला जयपुर का रहने वाला था जो शनिवार रात दस बजे अपने दोस्तों के साथ रेनवाल रोड पर स्थित एक होटल के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान कुछ गाड़ियों में छह से ज्यादा हमलावर सवार होकर आए और अचानक लाठी-डंडे से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में राहुल अपने दोस्तों के साथ भागा,लेकिन हमलावरों ने राहुल को पकड़कर लाठी-डंडे से जमकर पीट-पीट कर बेहोश की हालत में लहूलुहान राहुल को रोड किनारे छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालत गंभीर में एसएमएस अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान रविवार राहुल की मौत हो गई। चिकित्सकों अनुसार कहना है कि सिर में गंभीर चोट लगने के चलते राहुल की मौत हुई है। मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं मृतक के परिजनों की ओर से हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि दो गुटों में पिछले लंबे समय से रंजिश चल रही है। कुछ महीने पहले भी दोनों गुटों में झगड़ा हुआ था। राहुल की हत्या में शामिल हमलावरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस टीमें फरार हत्यारों की तलाश में दबिश दे रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश