Ropar: प्रशासन ने रोपड़ में चल रहे सीरत नशा मुक्ति केंद्र को किया सील
- Neha Gupta
- Jan 15, 2025
रोपड़: जिले में चल रहे नशा मुक्ति अस्पताल सीरत अस्पताल को आज प्रशासन ने सील कर दिया। इस अवसर पर रोपड़ के एस.डी.एम., डी.एस.पी., थाना सिटी के एस.एच.ओ. तथा एस.एम.ओ. रोपड़ उपस्थित थे। उनकी मौजूदगी में अस्पताल के कर्मचारियों को अस्पताल से बाहर निकाला गया और अस्पताल को सील कर दिया गया।
एसडीएम सचिन पाठक रूपनगर ने बताया कि पंजाब भर में 16 अलग-अलग शहरों में नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहे थे और इनके मालिक बंसल के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद इन अस्पतालों को सील करने के आदेश मिले थे, जिन पर अमल किया जा रहा है। आज सीरत अस्पताल को सील कर दिया गया है। सीलबंद. उन्होंने मरीजों को बताया कि वे सरकारी अस्पताल से दवा ले सकते हैं, जहां उनका मुफ्त इलाज किया जाएगा।
मौके पर पहुंचे क्षेत्रवासियों ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इस अस्पताल की वजह से नशे के आदी लोग उनके घरों के आसपास घूमते रहते थे, अब जब यह अस्पताल बंद हो गया है तो उन्होंने राहत की सांस ली है।