रोटरी क्लब का महिला दिवस समारोह 8 एवं होली उत्सव 9 मार्च को
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

-प्रयागराज एयरपोर्ट के निदेशक मुकेश उपाध्याय भी होंगे सम्मानित
प्रयागराज, 04 मार्च (हि.स.)। रोटरी प्रयागराज संगम ने प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे चिकित्सा, शिक्षा, समाज सेवा, चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कानून आदि से जुड़ी सात (सम्भावित) प्रतिष्ठित महिलाओं को सम्मानित करने की योजना बनाई है। यह जानकारी सचिव रोटेरियन पिंकी मुखर्जी ने दी है।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज के चार रोटरी क्लब रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद ईलाइट, रोटरी क्लब ऑफ प्रयागराज, रोटरी क्लब ऑफ प्रयागराज संगम एवं रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट एक साथ मिलकर 9 मार्च को आदिपुरुषाय राम रिसॉर्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होली का उत्सव मनाएंगे। इसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, रेन डांस, फूलों की होली, नाश्ता एवं दोपहर का भोजन शामिल है। क्लब द्वारा जो भी सहयोग राशि सदस्यों के अनुसार आयोजकों को दी जाएगी, वह समस्त राशि आयोजन द्वारा क्लब को उसी दिन किसी सामुदायिक प्रोजेक्ट के लिए दान दे दी जाएगी।
रोटरी अध्यक्ष मनदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयागराज एयरपोर्ट के निदेशक, रोटेरियन मुकेश चंद्र उपाध्याय हमारे क्लब के वरिष्ठ सदस्य हैं। महाकुम्भ के दौरान उनके नेतृत्व में प्रयागराज हवाई अड्डे ने असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं। विशेष रूप से, 21 फरवरी को हवाई अड्डे ने एक ही दिन में 236 उड़ानों से 24,512 यात्रियों की आवाजाही का रिकॉर्ड स्थापित किया है।
अध्यक्ष ने कहा है कि महाकुम्भ के इस महा आयोजन के दौरान प्रयागराज हवाई अड्डे ने विमानों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी। जिससे हवाई यातायात में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई। शहर में यातायात जाम के कारण कई यात्रियों की उड़ानें छूट रही थीं, लेकिन एयरपोर्ट निदेशक के नेतृत्व में हवाई अड्डे ने इस चुनौतीपूर्ण स्थिति का सफलतापूर्वक सामना किया। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हम रोटेरियन मुकेश चंद्र उपाध्याय को उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए सम्मानित करें। इसलिए, 8 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में हम सभी मिलकर रोटेरियन मुकेश चंद्र उपाध्याय को सम्मानित करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र