रोटरी क्लब ने होली मिलन समारोह के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया सम्मान समारोह
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

गोरखपुर, 9 मार्च (हि.स.)। रोटरी क्लब गोरखपुर ने होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया और इसी अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया। इस रंगारंग कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ होली के पारंपरिक रंगों में सराबोर हुए। कार्यक्रम में बरसाना और नंदगांव की फूलों की होली विशेष आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही, रोटेरियन्स ने नृत्य-नाटिकाओं और फाग गीतों के माध्यम से उत्सव को जीवंत बना दिया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष महावीर प्रसाद कंडोई ने कहा कि होली का पर्व हमें आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ाने का संदेश देता है। यह रंगों का त्योहार हमारे जीवन में खुशियां भरता है। क्लब के सचिव संचित श्रीवास्तव ने कहा कि होली हमें सामाजिक भेदभाव मिटाकर एकजुट होने और गिले-शिकवे भुलाने की प्रेरणा देती है। कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने होली के पारंपरिक गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित सदस्यों ने खूब सराहा। पारंपरिक साड़ी और लहंगे में सजी रोटेरियन महिलाएं एवं भारतीय परिधान में पहुंचे रोटेरियन पुरुषों ने कार्यक्रम में उत्साह का रंग भर दिया।
बच्चों के लिए विशेष उपहार भी वितरित किए गए। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में पूर्वी नारायण पांडेय, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, आलोक अग्रवाल, मनीष जायसवाल, प्रवीरi आर्या और डॉ. बबिता शुक्ला का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सर्वेश दूबे, अनूप अग्रवाल, डॉ. आर.पी. शुक्ल, पुष्प दंत जैन, सतीश राय, मंकेश्वर नाथ पांडेय, संजीव अग्रवाल, डॉ. अश्विनी अग्रवाल, शुभेंदु श्रीवास्तव, सुधांशु चंद्र वर्मा, प्रशांत त्रिपाठी, हरिनंदन श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्र, अचिंत लहरी, डॉ. प्रीति मल्ल, शालिनी दास, रचना दास, माला श्रीवास्तव, विशाखा गुप्ता, अशोक गुप्ता, डॉ. मोहन झा, दिनेश सिंह सारथी, अरशद जमाल समानी, डॉ. सोहन, विकल्प त्रिपाठी, सज्जन माथुर, सुनील केशरवानी, महेश गर्ग, वी.के. श्रीवास्तव, मुकुल गुप्ता समेत अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब के इस आयोजन ने होली के उल्लास और महिला सशक्तीकरण का एक अनूठा संगम प्रस्तुत किया। उत्सव में पारंपरिक होली गीतों के साथ-साथ आधुनिक संगीत पर भी कई प्रस्तुतियां हुईं, जिससे पूरा वातावरण संगीतमय हो उठा। उपस्थित जनसमूह ने फूलों की होली खेलते हुए इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं और खेलों ने इस उत्सव को और भी रोमांचक बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। इस भव्य आयोजन ने न केवल रंगों का उत्सव मनाया, बल्कि महिलाओं को सम्मानित कर समाज में उनके योगदान को भी रेखांकित किया। रोटरी क्लब के इस प्रयास की सभी ने सराहना की और उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी इस तरह के आयोजन समाज में एकता और सौहार्द को मजबूत करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय