रायपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन ने रायगढ़ जिले के विकासखंड पुसौर के अंतर्गत झलमला जलाशय के मरम्मत कार्य के लिए एक करोड़ 96 लाख 14 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं।
जनसंपर्क विभाग से आज बुधवार काे जारी विज्ञप्ति के अनुसार जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से योजना के कार्य को पूर्ण कराने के लिए मुख्य अभियंता हसदेव कछार जल संसाधन विभाग बिलासपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल