![](/Content/PostImages/75b9125a2dac694a05d0b1eb142ce855_34390766.jpg)
नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के रुद्रांक्ष पाटिल और पंजाब की सिफत कौर समरा ने ग्रुप ए शूटरों के लिए बैक-टू-बैक राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में जीत हासिल की है। उन्होंने क्रमशः पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल और महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) टी2 स्पर्धाओं में पहला स्थान प्राप्त किया। दोनों शीर्ष अंतरराष्ट्रीय शूटरों ने रविवार को दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हुए टी1 ट्रायल्स में भी जीत दर्ज की थी।
2022 के पुरुषों के एयर राइफल विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष ने फाइनल में 253.3 अंक हासिल कर आसानी से जीत दर्ज की जबकि सिफत ने और भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने 469.8 का शानदार स्कोर बनाकर अपने ही विश्व रिकॉर्ड को 0.2 अंकों से पार कर लिया।
पंजाब ने दिन का दूसरा खिताब तब जीता, जब सिमरनप्रीत कौर बरार ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टी1 स्पर्धा में 36 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। इस दौरान, ओलंपियन ईशा सिंह और ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को क्रमशः रजत और कांस्य से संतोष करना पड़ा।
सिफत ने एक हफ्ते में तीसरा खिताब जीता-दिन की पहली निर्णायक स्पर्धा में, विश्व स्तरीय सिफत कौर समरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक हफ्ते के भीतर अपना तीसरा खिताब जीता। इससे पहले, उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण और टी1 ट्रायल में जीत दर्ज की थी।
सिफत ने 595 के शानदार स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया और 45-शॉट के फाइनल में पहले ही शॉट से बढ़त बनाए रखी। उन्होंने हर पोजीशन के बाद अपनी बढ़त बरकरार रखी और अंततः ओडिशा की ओलंपियन श्रियांका सदांगी को 4.6 अंकों से पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने विश्व रिकॉर्ड स्कोर को भी पार कर लिया। हालांकि अंतिम शॉट में 9.9 रहा। तेलंगाना की सुरभि रापोले ने कांस्य पदक जीता।
रुद्रांक्ष की डबल जीत-पूर्व विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल ने नए सीजन में शानदार फॉर्म में वापसी की है। उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में लगातार दूसरा ट्रायल जीता। रुद्रांक्ष ने क्वालिफिकेशन में 633.0 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। हालांकि वे असम के हृदय हजारिका से सिर्फ काउंटबैक के आधार पर पीछे रहे, जो बाद में रजत पदक विजेता बने।
फाइनल में, रुद्रांक्ष ने पहले ही शॉट (10.4) से बढ़त ले ली और पूरे 24-शॉट की स्पर्धा में आगे रहे। अंततः उन्होंने हृदय को 1.9 अंकों से पीछे छोड़कर जीत हासिल की। गुजरात के स्मित मोराडिया ने कांस्य पदक जीता।
सिमरनप्रीत ने ईशा और मनु को पछाड़ा-पिछले साल ओलंपिक ट्रायल्स में हारने के बाद, पंजाब की सिमरनप्रीत कौर ब्रार ने इस बार शीर्ष पिस्टल शूटरों–मनु भाकर और ईशा सिंह को हराकर शानदार जीत दर्ज की।
सिमरनप्रीत, जिन्होंने पिछले सप्ताह 38वें राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक जीता था, उन्होंने शानदार शुरुआत की और मजबूत अंत किया। पांचवीं सीरीज में एक और परफेक्ट 5 आया, लेकिन कुछ 2 स्कोर की वजह से ईशा और सिमरनप्रीत दोनों अंतिम सीरीज में 32 हिट के साथ बराबरी पर थीं।
इस बीच मनु भाकर, जिन्होंने पहले क्वालिफिकेशन में 587 के बेहतरीन स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। धीमी शुरुआत के बावजूद वापसी करने में सफल रहीं। हालांकि, नौवीं सीरीज में परफेक्ट 5 स्कोर करने के बावजूद वह शीर्ष दो से एक अंक पीछे रह गईं। अंतिम और 10वीं सीरीज में सिमरनप्रीत ने 4 हिट के साथ मुकाबला समाप्त किया, जबकि ईशा 3 हिट ही दर्ज कर सकीं। इस तरह, सिमरनप्रीत ने एक कड़े मुकाबले में एक अंक की जीत हासिल कर अपनी योग्यता साबित की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह