ग्रामीण प्रतिभाओं का मंच: युवा उत्सव में सजेगा कला-संस्कृति का संगम
- Admin Admin
- Nov 28, 2024
मीरजापुर, 28 नवंबर (हि.स.)। नगर के महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में 29 नवंबर को एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन होगा, जहां ग्रामीण कलाकार अपनी कला और संस्कृति की अनूठी छटा बिखेरेंगे। इसके बाद 30 नवंबर को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
यह आयोजन युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त प्रयास से हो रहा है, जो ग्रामीण और विद्यालयी कलाकारों को मंच प्रदान करेगा। 15 से 29 वर्ष की उम्र के युवा लोकगीत, एकल और सामूहिक लोक नृत्य, कविता, कहानी लेखन, चित्रकारी, भाषण, साइंस मेला जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकते हैं।
प्रतिभागियों को विकास भवन पथरहिया कार्यालय में पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की प्रति के साथ पंजीकरण करना होगा। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर सम्मानित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा