पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास से जंग लगा मोर्टार शेल बरामद

अखनूर सेक्टर में एक मोर्टार शेल मिला, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय


पुंछ, 12 फरवरी । सेना के जवानों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास से जंग लगा मोर्टार शेल बरामद किया।

अधिकारियों ने बताया कि मोर्टार शेल मेंढर सब-डिवीजन के मनकोट सेक्टर में एक खुले इलाके में पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी और उसके बाद विशेषज्ञों ने मोर्टार शेल को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया।--------------------------

   

सम्बंधित खबर