रामनवमी रथयात्रा को लेकर आयोजन समिति सदस्यों के साथ एसडीपीओ ने की बैठक
- Admin Admin
- Mar 30, 2025

अररिया 30 मार्च (हि.स.)।
फारबिसगंज में आगामी 5 अप्रैल को निकलने वाले रामनवमी रथ यात्रा को लेकर रविवार को एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने आयोजन कमिटी के सदस्यों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की।जिसमें रथयात्रा को लेकर रूट ,अखाड़ा के साथ विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने आयोजन समिति को गानों के सेलेक्शन के साथ साथ रुट के बारे विस्तृत जानकारी ली।फारबिसगंज में होनेवाली रामनवमी रथ यात्रा को लेकर समिति के सदस्यों ने एसडीपीओ को ज्ञापन भी सौंपा।वही आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि 05 अप्रैल को होनेवाली रथयात्रा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी से मिलकर कार्यक्रम में विधि व्यवस्था,रुट चार्ट,रथ यात्रा के दौरान बजने वाले गानों आदि पर चर्चा किया गया।इस मौके पर लाइसेंस धारी बाबा मथुरा दास,मनोज सोनी,भवेश कश्यप, दिलखुश,प्रेम केशरी,डिंपल चौधरी,अंशु कन्नौजिया,आयुष कालू आदि मौजूद थे ।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर